मानता हुँ और सब हार नहीं मानता
अपनी अगाति आज भी मैं जानता
आज मेरा भुकत्योजित हो गया है स्वर्ग भी
लेके दिखा दुंगा कल मैं ही अपवर्ग भी
तन जिसका हो मन और आत्मा मेरा है
चिन्ता नहीं बाहर उजेला या अंधेरा है
चलना मुझे है बस अंत तक चलना
गिरना ही मुख्य नहीं, मुख्य है संभलना
गिरना क्या उसका उठा ही नहीं जो कभी
मैं ही तो उठा था आप गिरता हुँ जो अभी
फिर भी ऊठुँगा और बढ़के रहुँगा मैं
नर हुँ, पुरुष हुँ, चढ़ के रहुँगा मैं
चाहे जहाँ मेरे उठने के लिये थोर है
किन्तु लिया भार आज मेने कुछ और है
उठना मुझे ही नहीं बस एक मात्र रीते हाथ
मेरा देवता भी और ऊंचा उठे मेरे साथ
Friday, August 20, 2010
Thursday, August 12, 2010
Missing College days...
Some yaadein of my college life
HERE R SOME OF D C0MM0N LINES, WHICH ARE OFTEN USED DUR!NG COLLEGE LYF...HOPE AP SB KI BHI KUCHH YAADEIN TAAZI HO JAAEIN--
1. 0N REACH!NG LATE -
¤ "kaß Shuru Hui Class ??"
¤ "Attendance Ho Gai kya
ßeyy ??"
¤ "Aß Neend Nai Khuli To Main
Kya karu ?? B0l na. . . . Kal kya padhaya tha ISNE ??"
¤ "0ye Sharma ! ek page de na !!
Aßey ek pen ßhi de saale !
nahi to likhunga kis se ??"
¤ "Koi Itni Sußah Kaise Aa Sakta
Hai ??? WO BHI ISSS KI CLASS
K LIE ??"
2. ÐUR!NG LÉCTURE -
¤ "YESS Sir !! Answer is. . .s...
s. . . .mmmm. . . . ."
¤ "SIR ! I knw d Answer Sir !!"
¤ "SAALA APNE AAP KO NEWT0N SAMAJHTA HAI !!"
¤ "Aßey lecture ko maar goli !!
Dekh Sakshi kya lag rahi hai
Aaj !!"
¤ "0Ye musammi ! Dekh jara
uski t-shrt pe kya likha hai
¤ "Us k ßagal Me Nai ßaith Sakta Tha kya Gadha !!"
¤ "Aßey q ß0re kr raha hai ! Kaha tha na chal Canteene Chalte hain !"
1. 0N REACH!NG LATE -
¤ "kaß Shuru Hui Class ??"
¤ "Attendance Ho Gai kya
ßeyy ??"
¤ "Aß Neend Nai Khuli To Main
Kya karu ?? B0l na. . . . Kal kya padhaya tha ISNE ??"
¤ "0ye Sharma ! ek page de na !!
Aßey ek pen ßhi de saale !
nahi to likhunga kis se ??"
¤ "Koi Itni Sußah Kaise Aa Sakta
Hai ??? WO BHI ISSS KI CLASS
K LIE ??"
2. ÐUR!NG LÉCTURE -
¤ "YESS Sir !! Answer is. . .s...
s. . . .mmmm. . . . ."
¤ "SIR ! I knw d Answer Sir !!"
¤ "SAALA APNE AAP KO NEWT0N SAMAJHTA HAI !!"
¤ "Aßey lecture ko maar goli !!
Dekh Sakshi kya lag rahi hai
Aaj !!"
¤ "0Ye musammi ! Dekh jara
uski t-shrt pe kya likha hai
¤ "Us k ßagal Me Nai ßaith Sakta Tha kya Gadha !!"
¤ "Aßey q ß0re kr raha hai ! Kaha tha na chal Canteene Chalte hain !"
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है ।
करता नहीं क्यों दुसरा कुछ बातचीत,
देखता हूँ मैं जिसे वो चुप तेरी महफिल मैं है ।
रहबर राहे मौहब्बत रह न जाना राह में
लज्जत-ऐ-सेहरा नवर्दी दूरिये-मंजिल में है ।
यों खड़ा मौकतल में कातिल कह रहा है बार-बार
क्या तमन्ना-ए-शहादत भी किसी के दिल में है ।
ऐ शहीदे-मुल्को-मिल्लत मैं तेरे ऊपर निसार
अब तेरी हिम्मत का चर्चा ग़ैर की महफिल में है ।
वक्त आने दे बता देंगे तुझे ऐ आसमां,
हम अभी से क्या बतायें क्या हमारे दिल में है ।
खींच कर लाई है सब को कत्ल होने की उम्मींद,
आशिकों का जमघट आज कूंचे-ऐ-कातिल में है ।
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है ।
है लिये हथियार दुश्मन ताक मे बैठा उधर
और हम तैय्यार हैं सीना लिये अपना इधर
खून से खेलेंगे होली गर वतन मुश्किल में है
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
हाथ जिनमें हो जुनून कटते नही तलवार से
सर जो उठ जाते हैं वो झुकते नहीं ललकार से
और भडकेगा जो शोला सा हमारे दिल में है
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
हम तो घर से निकले ही थे बांधकर सर पे कफ़न
जान हथेली में लिये लो बढ चले हैं ये कदम
जिंदगी तो अपनी मेहमान मौत की महफ़िल मैं है
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
दिल मे तूफानों की टोली और नसों में इन्कलाब
होश दुश्मन के उडा देंगे हमे रोको न आज
दूर रह पाये जो हमसे दम कहाँ मंजिल मे है
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
------------------------------------------------
Meaning: रहबर - Guide
लज्जत - tasteful
नवर्दी - Battle
मौकतल - Place Where Executions Take Place, Place of Killing
मिल्लत - Nation, faith
देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है ।
करता नहीं क्यों दुसरा कुछ बातचीत,
देखता हूँ मैं जिसे वो चुप तेरी महफिल मैं है ।
रहबर राहे मौहब्बत रह न जाना राह में
लज्जत-ऐ-सेहरा नवर्दी दूरिये-मंजिल में है ।
यों खड़ा मौकतल में कातिल कह रहा है बार-बार
क्या तमन्ना-ए-शहादत भी किसी के दिल में है ।
ऐ शहीदे-मुल्को-मिल्लत मैं तेरे ऊपर निसार
अब तेरी हिम्मत का चर्चा ग़ैर की महफिल में है ।
वक्त आने दे बता देंगे तुझे ऐ आसमां,
हम अभी से क्या बतायें क्या हमारे दिल में है ।
खींच कर लाई है सब को कत्ल होने की उम्मींद,
आशिकों का जमघट आज कूंचे-ऐ-कातिल में है ।
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है ।
है लिये हथियार दुश्मन ताक मे बैठा उधर
और हम तैय्यार हैं सीना लिये अपना इधर
खून से खेलेंगे होली गर वतन मुश्किल में है
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
हाथ जिनमें हो जुनून कटते नही तलवार से
सर जो उठ जाते हैं वो झुकते नहीं ललकार से
और भडकेगा जो शोला सा हमारे दिल में है
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
हम तो घर से निकले ही थे बांधकर सर पे कफ़न
जान हथेली में लिये लो बढ चले हैं ये कदम
जिंदगी तो अपनी मेहमान मौत की महफ़िल मैं है
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
दिल मे तूफानों की टोली और नसों में इन्कलाब
होश दुश्मन के उडा देंगे हमे रोको न आज
दूर रह पाये जो हमसे दम कहाँ मंजिल मे है
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
------------------------------------------------
Meaning: रहबर - Guide
लज्जत - tasteful
नवर्दी - Battle
मौकतल - Place Where Executions Take Place, Place of Killing
मिल्लत - Nation, faith
Tuesday, August 3, 2010
क्या खोया है, क्या पाया है
क्या खोया है, क्या पाया है
आज तुम्हें बतलाते हैं
आओ साथियों, देशवासियो
भारत तुम्हें दिखाते हैं ॥
जिस गौ को गौमाता कहकर
गाँधी सेवा करते थे
जिसके उर में सभी देवता
वास हमेशा करते थे
हिन्द भले ही मुक्त हुआ हो
गौमाता बेहाल अभी
कटती गऊएँ किसे पुकारें
उनके सर है काल अभी
गौमाता की शोणित-बूँदें
जब धरती पर गिरती हैं
तब आज़ादी की व्याख्याएँ
ज्यों आरी से चिरती हैं
गौ भारत का जीवन-धन है
हिन्दू चिन्तन की धारा
गौमाता को जो काटे, वह
है माता का हत्यारा
कृष्ण कन्हैया की गऊओं की
गाथा करुण सुनाते हैं
कया खोया है, क्या पाया है
आज तुम्हें बतलाते हैं ॥
हिन्द देश की भाषा हिन्दी
संविधान में माता है
मैकाले की अँग्रेजी से
भारत जाना जाता हैं
राजघाट से राजपाट तक
अँग्रेजी की धूम बड़ी
औ’ हिन्दी, झोपड़-पटटी में
कैसी है मजबूर खड़ी
न्यायालय से अस्पताल तक
भाषा अब अँग्रेजी है
हिन्दी संविधान में बन्दी
रानी अब अँग्रेजी है
मन्त्री जी से सन्त्री जी तक
बोलें सब अँग्रेजी में
हर काँलिज, हर विद्यालय में
डोंलें सब अँग्रेजी में
अपनी भाषा हिन्दी से हम
क्यों इतना कतराते हैं
क्या खोया है, क्या पाया है